1)मेरे मुस्लिम भाईयो और बहनों को पवित्र महीना रमजान की शुभकामनाये । पर आप सबसे मेरी एक गुजारिश है कृपया करके रोजा इफ्तार और शहरी के लिए खरीदारी करने बाजार मे भारी तादाद मे मत जाये । जितना हो सके लॉकडौन के नियमो के मुताबिक रहने की कोशिश कीजिये ।
#HappyRamadhan
#HappyRamadhan
2)पवित्र रहमत और बरकत से भरा रमजान का महीना मोमिनों को अल्लाह से प्यार और लगन जाहिर करने के साथ साथ खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का भी मौका देने वाला यह महीना होता है, बेशक यह महीना हर बंदे के लिए नेमत है।
#HappyRamadhan
#HappyRamadhan
3)रमजान में दिनभर भूखे-प्यासे रहकर खुदा को याद करने की मुश्किल साधना करते रोजेदार को अल्लाह खुद अपने हाथों से बरकत नवाजता है।यह महीना कई मायनों में अलग और खास है।अल्लाह ने इसी महीने में दुनिया में कुरान शरीफ को उतारा था जिससे लोगों को इल्म और तहजीब की रोशनी मिली थी
#HappyRamadan
#HappyRamadan
4)साथ ही यह महीना मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देने वाले इस्लाम के सार-तत्व को भी जाहिर करता है। रोजा न सिर्फ भूख और प्यास बल्कि हर निजी ख्वाहिश पर काबू करने की कवायद है।
#HappyRamadhan
#HappyRamadhan
5)इससे मोमिन में न सिर्फ संयम और त्याग की भावना मजबूत होती है बल्कि वह गरीबों की भूख-प्यास की तकलीफो को भी करीब से महसूस कर पाता है। इसलिये कृपया करके जितना हो सके गरीब लोगों की मद कीजिये और पुलिस, डॉक्टर इनके लिए दुआ कीजिये ।
#HappyRamadhan
#HappyRamadhan
6)कृपया करके इनके काम मे जाने अनजाने बाधा मत बनियेगा।
रमजान का महीना सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत करने में मददगार साबित होता है। इस महीने में सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपनी कुल संपत्ति का एक निश्चित हिस्सा निकालकर उसे & #39;जकात& #39; के तौर पर गरीबों में बांटते हैं।
#HappyRamadhan
रमजान का महीना सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत करने में मददगार साबित होता है। इस महीने में सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपनी कुल संपत्ति का एक निश्चित हिस्सा निकालकर उसे & #39;जकात& #39; के तौर पर गरीबों में बांटते हैं।
#HappyRamadhan
हो सके तो भारत की प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड मे जकात कीजिये । आल्हा पे भारोशा रखिये और अपने मुल्क के साथ पूरी ताकत से खड़े रहिए ।
#HappyRamadhan
#StayHomeStaySafe
#HappyRamadhan
#StayHomeStaySafe