ढाई मसती बसती करी,खोद कब्र करी खड्ड,
अकबर अरु जहांगीर के गाढ़े कढ़ी हड्ड"।
नाम :- राजाराम जाट, भज्जासिंह के पुत्र थे और सिनसिनवार जाटों का सरदार थे ।
औरंगजेब के एक अधिकारी लाल बेग ने एक बार का बलात्कार कर दिया ..ये खबर राजाराम जाट को मिली ....
राजाराम जाट ने लाल बेग की हत्या कर दी और कहा हो गया न्याय ..ये राजा राम जाट का न्याय था ..राजाराम औरंगजेब को उसी की भाषा मे जवाब देते थे ..औरंगजेब ने अनेक मन्दिर तोड़े तो बदले में राजा राम जाट ने उनके अनेक मकबरे और महलों को तोड़ा ।
अब इनकी वीरता के किस्से औरंगजेब तक पहुँच गए थे..
औरंगजेब ने जाट विद्रोह को खत्म करने के लिए अपने चाचा को भेजा ..राजाराम जाट ने उन्हें भी युद्ध मे हरा दिया ।
औरंगजेब के चाचा की हत्या के बाद मुगल सेना अब अंदरूनी कलह में फंस चुकी थी ..जिसका फायदा उठाकर राजाराम जाट ने 1688 में मुगलो पे हमला कर करीब 500 मुगलो के सिर काट दिए ।
राजाराम ने अकबर की अस्थियों को खोदकर निकाला और उसे जला दिया इसके बाद उसने हुमायूं के मकबरे को भी लूटा ।।
जो भाषा औरंगजेब समझता था ..उसी भाषा मे औरंगजेब को अब जवाब मिलने लगा ।
राजाराम जाट की ख्याति अब शूरवीरों जैसी होने लगी थी।
पर अंत मे वही हुआ जो मुगलो को आता था छल ..और 4 जुलाई 1688 को युद्ध करते समय धोखे से मुगल सैनिक ने पीछे से हमला करके उन्हें मृत्यु का यश मिला ।
इतिहास में हमे बहुत बदलाव करने है ..अच्छे से भारतीय इतिहास लिखे तो ये शूरवीर इतिहास में अग्रमी पन्ने पे होंगे।
जय जय ।https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">
You can follow @mahan_saria.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: