आदरणीय @RakeshSinha01 जी
@swaraj_abhiyan के राहत कार्य की जाँच में दिलचस्पी लेने के लिए धन्यवाद।आपने @sardesairajdeep के टीवी प्रोग्राम में और फिर ट्वीट में जानना चाहा था कि @swaraj_abhiyan इस संकट में मजदूरों की मदद के लिए क्या कर रहा है
इस थ्रेड में मेरा जवाब व आमंत्रण:
(1/9)
इसके बाद अपनी सहयोगी @DrGeetaBhatt के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए आपने उत्सुकता व्यक्त की थी कि @swaraj_abhiyan की दिल्ली इकाई के राहत काम से कितने लोगों को मदद मिली, उसकी सूची या फोटो कहां है, कर्फ्यू पास था या नहीं और उसके साधन कहां से जुटाए गए। (2/9)
आप जैसे शुभ चिंतकों की दिलचस्पी और पैनी नज़र हमें अपनी मर्यादा पर कायम रहने में मदद देती है। यूं भी किसी सार्वजनिक काम के लिए कोष संग्रह करने वाले की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसके इस्तेमाल की जानकारी सबके सामने रखें। जैसा आप जानते हैं कि फिलहाल राहत कार्य जारी है।(3/9)
इसलिए पक्के हिसाब-किताब, ऑडिट और लाभार्थियों की अंतिम सूची आदि का काम बहुत दूर है। फिर भी हम भरसक कोशिश करेंगे कि आपके जिज्ञासाओं का समाधान कर सकें।

आपने हमसे, हमारे साथियों के कर्फ़्यू पास देखने की इच्छा जाहिर की है। इस पत्र के साथ कर्फ्यू पास की तस्वीरें संलग्न हैं। (4/9)
सुरक्षा कारणों से उनकी व्यक्ति जानकारियों को धुँधला कर दिया गया है।

आपकी साथी @DrGeetaBhatt ने हमारे चंदे का योग करने की कोशिश की है, बस वो तारीख देखना भूल गईं। उन्होंनें 2015 से 2018 के चंदे का योग कर सारा गणित कर लिया है। (5/9)
जाहिर है हमने लॉक डाउन में फंसे मजदूरों की राहत के लिए चंदा लॉक डाउन के बाद के बाद इकट्ठा किया है।शायद @DrGeetaBhatt राहत कार्य की जमीनी सच्चाई से परिचित नहीं।आप समझेंगे कि ऐसे राहत कार्य में केवल धनराशि का ही सहयोग नहीं मिलता।कई दानी लोग सीधे आटा और चावल आदि भी देते हैं।(6/9)
कुछ नागरिकों ने एक या कई दिन के खाने का भार उठा लिया।

मुझे खुशी है कि आप और आपके साथी हमसे पारदर्शिता की आशा रखते हैं। आपकी आशा के अनुरूप ही मैंनें आपको ट्वीटर पर हमारे लाभार्थियों की सूचना, फोटो तथा वीडियो, हिसाब, राशन किट के पैकिंग सेंटर की जांच व राहत कार्य में लगे (7/9)
कार्यकर्ताओं से मिलने का न्यौता दिया है। मैं यहाँ वह न्यौता पुनः दोहराता हूँ। आप इंगित कीजिए कि आपको किस दिन और किस समय सुविधा रहेगी। मैं और मेरे साथी पटपड़गंज में आपका स्वागत करेंगे।

आशा है, सांसद होने के कारण आपको यात्रा में कोई रुकावट नहीं आएगी।
(8/9)
आशा है, इस अति सूक्ष्म परीक्षण के बाद आप आश्वस्त हो जाएँगे और हमारे प्रयास में ₹१ (या अधिक) का सहयोग भी देंगें, जिससे हमें और लोगों तक पहुँचने में सहायता मिलेगी।

उत्तर की आकांक्षा में,
आपका,
योगेंद्र यादव (9/9)
You can follow @_YogendraYadav.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: