वामन अवतार प्रभु का दशावतार में पांचवा पूर्ण मनुष्य का अवतार है,भगवान वामन का जन्म माता अदिति और कश्यप ऋषि के पुत्र रूप में हुआ था, प्रभु के अवतार की कथा है कि जब दैत्य युद्ध में पराजित होते है और कई दैत्यों की मृत्यु हो जाती है जिसमें से एक असुर राज बली भी होते है
असुर राज बली को शुक्राचार्य पुनः जीवित करते है और यज्ञ का आयोजन करते है जिससे दैत्य अत्यंत शक्ति शाली हो जाए और देवो को हरा कर स्वर्ग में राज करे ,इन्द्र को जब राजा बलि की ये इच्छा समझ आती है तो वो भगवान विष्णु के पास मदद का गुहार लगाते है
भगवान विष्णु उनकी सहायता करने का आश्वासन देते हैं, देवों के पराभव के बाद कश्यपजी के कहने से माता अदिति पयोव्रत का अनुष्ठान करती हैं तब भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन माता अदिति के गर्भ से प्रकट हो अवतार लेते हैं तथा ब्रह्मचारी ब्राह्मण का रूप धारण करते हैं ।
महर्षि कश्यप ऋषियों के साथ उनका उपनयन संस्कार करते हैं,तत्पश्चात भगवान वामन पिता से आज्ञा लेकर बलि के पास जाते हैं । उस समय राजा बलि नर्मदा के उत्तर-तट पर अंतिम यज्ञ कर रहे होते हैं ।वामन अवतारी श्रीहरि, राजा बलि के यहां भिक्षा मांगने पहुंच जाते हैं ।
ब्राह्मण बने श्रीविष्णु भिक्षा में तीन पग भूमि मांगते हैं । राजा बलि दैत्यगुरु शुक्राचार्य के मना करने पर भी अपने वचन पर अडिग रहते हुए, श्रीविष्णु को तीन पग भूमि दान में देने का वचन कर देते हैं ।
वामन रुप में भगवान एक पग में स्वर्गादि उर्ध्व लोकों को ओर दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लेते हैं । अब तीसरा पग रखने को कोई स्थान नहीं रह जाता है । बलि के सामने संकट उत्पन्न हो गया । ऎसे मे राजा बलि यदि अपना वचन नहीं निभाए तो अधर्म होगा ।
इसिलिए बलि अपना सिर भगवान के आगे कर देता है और कहता है तीसरा पग आप मेरे सिर पर रख दीजिए । वामन भगवान ने ठीक वैसा ही करते हैं और बलि को पटल लोक में रहने का आदेश करते हैं।बलि सहर्ष भवदाज्ञा को शिरोधार्य करता है ।
राजा बलि के द्वारा वचन पालन करने पर श्री हरि अत्यंत प्रसन्न हुए और दैत्यराज को वर मांगने के लिए कहते है ,राजा बलि ने भगवान से हमेशा अपने सामने रहने का वर मांग लेते है,भगवान ने वर देकर राजाबली का पाताल लोक में द्वारपाल बनना स्वीकार करते है

ओम नमो नारायण🙏
भगवान के 4 अवतारों की कथा इस थ्रेड में पढ़े https://twitter.com/rightwingchora/status/1252099639974617089?s=19
You can follow @rightwingchora.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: