हिंदू समाज की सामूहिक विफलता है पालघर हत्याकांड

Thread..

1
साधू हमेशा से हिंदू समाज के अगुवा या कहे की प्रतीक रहे है, ये हमला हमारे अस्तित्व पर है
जब ये बताता चालू अभी कुछ दिन पहले ही कमलेश तिवारी को भी विदा करते हुए भी हम सब इसी तरह आक्रोश में थे

#StopLynchingHindus
2
पालघर हत्याकांड 16 की रात में होता है, दोनों सधुवो और ड्राईवर की मौत की जानकारी 17 अप्रैल तक जूना अखाडा तक निश्चित ही पहुच गयी होगी. फिर इस हत्या पर जूना अखाडा की प्रतिक्रिया हर तरफ 17 को ही हो जानी चाहिए थी! उनकी बढ़ी प्रतिक्रिया 19 April को बात आई !

#StopLynchingHindus
4
जूना अखाड़े की प्रतिक्रिया यही है कि वे महाराष्ट्र में कूच करने के लिए, लॉकडाउन की समाप्ति की प्रतीक्षा करेंगे, पालन करना निश्चित रूप से बहुत अच्छी लगने वाली बात है
लेकिन हमारे ग्रंथो-वेदों आदि में आक्रमण का प्रतिकार करने के लिए शुभ मुहर्त नही देखा जाता,तो उसका पालन क्यों नही?
5
हिंदू समाज में इसी मारक छमता का आभाव है, हम अपने राजनीतिक/सामाजिक बाध्यता में उलझे रहते है

एक दूसरा पहलु है
यदि आज साधु समाज सड़क पर उतरने का आवाहन करता तो निश्चित महाराष्ट्र की सरकार से लेकर केंद्र की प्रतिक्रिया दूसरी होती,
और मोदी जी को बल मिलता.

#StopLynchingHindus
6
राजनैतिक नेतृत्व, भीष्म पितामह द्वारा की गयी भूल कर रहा है, भीष्म का अपने पिता को दिए हुए वचन के पालन में हस्तिनापुर और हस्तिनापुर राजपरिवार में भेद नही कर सके

राजनेता political correctness के हठ में रहते है, वो Party की प्रतिबद्धता को ही भारतवर्ष से प्रतिबद्धता की भूल करते है
7
रहा प्रश्न धार्मिक नेतृत्व का तो वो अपने अपने अखाड़ों, पीठों की मखमली गद्दियो में धस कर समाज के लिए एक प्रदर्शनी बन कर रहा गया है. कुंभ मेले में आप सब ने देखा होगा

क्या कभी किसी शंकराचार्य पीठाधीश्वर ने सामान्य हिंदू की सामूहिक हत्या कर शंखनाद किया ?

#StopLynchingHindus
8
अखाड़ों/ महंत की छावनियों ने क्या कभी सामूहिक रूप से धर्मपरिवर्तन, सामूहिक हत्या पर खुल कर देशव्यापी आक्रोश व्यक्त किया ?
सामान्य हिंदू में चेतना जाग्रति के लिए कोई कार्य?

अभी अभी जूना अखाड़े की प्रतिक्रिया यही है कि वे महाराष्ट्र में कूच करेंगे....

#StopLynchingHindus
9
संत ना छाडै संतई, जो कोटिक मिले असंत
चन्दन भुवंगा बैठिया, तऊ सीतलता न तजंत।

साधू स्वभाव वाले लोगो पर हमला वो कौन लोग है जिनका मन इतना बढ़ गया है जो सामूहिक हत्या कर देते है,

हत्या करने का मनोबल व मानसिकता उस भीड़ में कैसे अंकुरित हुयी ?
इस प्रश्न का उत्तर बहुत जरुरी है .
10

हत्या का विडियो देख का उसका विश्लेषण करने से इस समस्या का समाधान नही होने वाला है.
ये तो भविष्य में होने वाली आगामी घटनाओ का एक पढ़ाव मात्र है.

हिंदू समझ जब तक श्मशान वैराग्य्य के भाव से बहार नही आएगा तक तक आप इस समस्या से बच नही सकते है.

END
#StopLynchingHindus
@RSSorg
You can follow @VikasMysterious.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: