लिवरपूल के खिलाड़ी इस आपदा के समय घर पर बैठ कर अपना क्वारंटाइन कैसे काट रहे है , ये जानने के लिए हमने हमारे सवांददाता @BoldMonk_ को हर एक खिलाड़ी के घर भेजा । चलते है हमारी विस्तृत रिपोर्ट की ओर

लिवरपूल के नंबर१ से शुरुआत करने के लिए जैसे ही हमारे सवांददाता एलिसन बेकर के घर में घुसे,पूरा कुनबा उन्हें एक ही स्विमिंग पूल में मिल गया। घर के बावर्ची ने बताया कि बेकर बाबा को बापटाइज करने के लिए अब कोई मिल नहीं रहा है तो घर वालों को ही पकड़ पकड़ के रोज पूल में खड़े हो जाते है
"५बार हमें बापटाइज कर चुके है,सारे कपड़े गीले हो चुके है,खाना अब स्विमिंग कॉस्ट्यूम में ही बना रहा हूं" रुआंसा हो कर बावर्ची ने दुखड़ा जब सुनाया हमारे सवांददाता को याद आया कि उनके पास भी एक्स्ट्रा कच्छा नहीं है और किसी भी समय उन्हें बाप्टाइज किया जा सकता है,निकलने में ही भलाई है
अगले खिलाड़ी का हाल जानने के लिए हमारे सवांददाता ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नोल्ड के घर पहुंचे । घर वालों ने बताया कि ट्रेंट को घर पर रखना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार को इंटरनेट बंद करने की भी मांग की है । सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस मांग के पीछे भी एक वजह है ।
जैसे ही ट्रेंट इंटरनेट पर कोई भी वेबपेज खोलते है, "pregnant lady in your area wants to meet you" वाले पॉप अप देखकर उनका मन मचल जाता है और वो घर से बाहर निकलने को आमादा हो जाते है । हमारे सवांददाता जिनका नाम निधि है और तोंद भी निकली हुई है, ने खतरे को पहचाना और तुरंत निकल लिए ।
इसी कड़ी में जब हम जो गोमेज के घर पहुंचे तो देखा की वहां से एक सांप निकल रहा था । पड़ोसियों ने बताया कि उसका नाम स्टर्लिंग है और वो हर रोज गोमेज के घर के बाहर फुफकार कर घंटी बजाता है और जैसे ही गोमेज दरवाजा खोलते है, भाग जाता है । एक बार तो काटने की नाकाम कोशिश भी कर चुका है ।
सांप के वापिस आने से पहले ही हमारे रिपोर्टर वहां से निकल लिए वर्जिल वान डयक के घर की तरफ । जब आस पड़ोस के इलाके में कोई भी घास देखने को नहीं मिली तो हमे पता चल ही गया कि ये इलाका GOAT का ही है। हमें पता था कि हमारे सारे सवाल ब्लॉक होने वाले है इसलिए हम रोबो के घर की तरफ चल दिए
पड़ोस में फुटबॉल ट्विटर वाले वर्जिन लौंडों की ओवर रेटेड, शिट हाउस वाली ग्राफिटी देखते हुए जब हम रोबो के घर की तरफ बढ़े तो भाभीजी ने बताया कि भाई साब लूडो के खेल में मौका मिलते है बच्चों की गोटी काट देते है और फिर मेरा पूरा दिन बच्चों को चुप करवाने में निकल जाता है
इससे पहले की वो हमारा कुछ काटते, हम खुद ही कट लिए कप्तान साब का हाल जानने । वहां तो और भी बुरा हाल था । घर के चौकीदार ने बताया कि साब लीग ट्रॉफी उठाने के लिए "हेंडो शेफल" की प्रैक्टिस कर रहे है । हमने कहा कि ये तो अच्छी बात है ना । चौकीदार बोला नहीं जी। हमने पूछा क्यों?
"अजी वो शेफ़ल ट्रॉफी की बजाय बच्चों को उठा उठा कर रहे है और सुबह से २ का पंखे से सिर भी फोड़ चुके है ।" चौकीदार ये सब बता ही रहा था कि हम वहां से हवा हो लिए । क्या पता अगली बारी हमारी ही आ जाए ।
पड़ोस में ही एलेक्स ऑक्सलेड चंबरलिन के घर में घुसने ही वाले थे कि जोर जोर से ऑक्स और पेरी के झगड़ने की आवाज आयी । हमारे रिपोर्टर ने जब कान वाली दीवारों से पूछा तो पता चला कि पेरी मैडम रोज नई पोजिशन ट्राई करने को कहती है लेकिन ऑक्स साब को CAM ही पसंद है और वहीं खेलते रहना चाहते है
अगला दरवाजा हम नेबी किएता के घर का खटखटाने वाले ही थे कि हमें याद आ गया कि भाई कहीं दरवाजा खोलते वक्त भी इंजर्ड ना हो जाए इसलिए हमने घर के माली से ही हाल चाल पूछना उचित समझा । माली ने बताया कि साब आज सुबह जब हगने गए तो जोर से पाद आ जाने से पिछवाड़े में दर्द की शिकायत हो गई है ।
अगली इंजरी होने से पहले हमने निकलना उचित समझा । गाड़ी में बैठे बैठे ही हमने देखा कि एडम लल्लाना निविया की खाली डिबियों से सतोलिया खेल रहे थे, फाबिन्हो को रेबेका भाभी आज भी कृत्रिम श्वास से रही थी, विनाल्डम के बच्चे अपने पापा से बॉल लेने की नाकाम कोशिश कर रहे थे ।
शेरदन शाकिरी की दादी जो बाहर बगीचे में बैठी शाक़ीरी की पिंडियों (calves) के लिए मफलर बुन रही थी ने बताया कि उनके पोते के साथ बहुत बुरा हो रहा है । 90 मिनट बेंच पर बैठे बैठे उसकी पिंडिया (calves) ठंड से जम जाती है और २-३ मिनट के लिए जब उन्हें खिलाया जाता है तो उनका फटना लाजमी है ।
आगे जब हम सलाह के घर पहुंचे तो देजान लव्रेन को वहां देख कर चौंक गए । सलाह की बीवी ने बताया कि ये आदमी सुरंग खोद कर यहां पहुंचा है । साथ ही उन्होंने बताया कि वो सात सोमवार का व्रत इसलिए रख रही है कि भगवान करे लिवरपूल इस बार तो लव्रेन को बेच ही दे और उनका दाम्पत्य जीवन बेहतर हो जाए
शाम का समय हो चुका था । अंधेरा हो रहा था लेकिन एक घर में हमें रोशनी दिखाई दी । पास पहुंचे तो पता चला कि बॉबी फर्मिनो बत्तीसी खोल के खड़े थे । लरिसा भाभी ने बताया कि एनफील्ड वाली खराब होम फॉर्म यहां भी जारी है और अब तो नो लुक सेक्स भी नहीं मिल रहा है ।
सदिओ माने के घर पर तो और भी अजीब माहौल था । घर वाले फोन में बॉबी फर्मीनो के वीडियो दिखा दिखा कर खाना खिला रहे थे । घर वालों ने बताया कि माने बॉबी का हर स्टेप कॉपी करता है । जब से ये लाकडाउन हुआ है, इसने खाना पीना छोड़ दिया तब हमने लारिसा से बॉबी के खाना खाते हुए के वीडियो मंगवाए।