#गाँव_का_सौंदर्यबोध

कभी सौंदर्य देखना हो न , तो आइए भारत के गाँव में , इंडिया में गाँव नहीं होतें, सोसायटी होती है, जहाँ शो करने की साइट मात्र होती है वास्तविक कुछ नहीं।

@vivekagnihotri
@NaanOfficialBC
जहाँ के सौंदर्य बोध को कवि अपने लेखनी की स्याही और हार्दिक तारतम्यता समर्पित करता है, वो गाँव ही है।

गाँव जीवन का द्योतक है, जहां के जीवनशैली की पटकथा प्रकृति स्वयं गढ़ता है।
गाँव के श्रृंगार बड़े पवित्र होते हैं....गङ्गा की भांति,
जिसमें गंगोत्री का कलकल और सावन के प्राणोन्मादी फुहार एकदम निकटता से दृष्टिगोचर होते हैं।

सौंदर्य व श्रृंगार में गाँव का कोई जोड़ ही नहीं,गाँव का सौंदर्य यह भली भांति जनता है कि श्रृंगार का लालित्य किस सीमा तक लोकोचित है।
यहाँ कर्मरत प्रेम का जीवंत उदाहरण इसी चैत का मास में देखा जा सकता है। गेंहू के सुनहरे बालियों में पछुआ पवन ने ऐंठन भर दिया है...,, और उसे देखिए जो इस चालीस डिग्री सेल्सियस के तापमान में द्रुत गति से एक-एक मुट्ठी गेंहू के पौधों को हंसुये के धार से उतरता जा रहा है।
@fictionhindi
एक तरफ गेंहू के फसल तैयार होने की खुशी है तो दूसरी ओर इंद्रदेव के असमय वर्षा का भय भी...., इसी भयमिश्रित आनंद में पुरुषार्थ को देखा जा सकता है।

@SabkaKateega
@desidoga
एक बैठकी के बाद जब नायिका खड़ी होकर तनिक सुस्ताने को सोचती है , तो उसके कर्णपल्लव के समीप से स्रवित पसीने उसके ग्रीवा से लुढ़क कर उसके नवयौवना स्वरूप में और इसी दृश्य को देख नायक भी अपने नायिका को इंद्रलोक की सभी अप्सराओं से ईष्ट मान कर अपने थके-थके से आंखों में उतारने लगता है।
तभी कर्मरत प्रेम का सौंदर्य जीवित हो उठता है, और गाँव के सौंदर्य को उसी माटी में निरूपित कर देता है।

रुकिए....! सौंदर्य अभी शेष बचा हुआ है...., गंवारों का सबसे प्रिय रँग लाल होता है...,
हाँ !! यहाँ गंवार का अभिप्राय बस इतना ही है, कि जो गाँव में रहता है,
उन शहरों में नहीं जहाँ अपने बालकनी में रखे गमले से सामने वाले बालकनी में रखे गमले की तुलना रोज होती है।

गाँव का वही रँग लाल जो प्रेम का रँग है, क्रांति का रँग है, लहू का रँग है....
वही रँग जब महावर बन नायिका के पाँव में सज जाता है तो गाँव का नायक उसी महावर की पतली रेखा के बीच बने लाल बिंदु में अपनी दुनिया देख लेता है। स्त्री का सौंदर्य पाँव में देखना ही गाँव का सौंदर्य बोध है।

- अमन पाण्डेय
You can follow @Hiranyaa_.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: