@PMOIndia @narendramodi आदरणीय प्रधानमंत्री जी, देश में जो हालात है उससे आप हमसे बेहतर वाकिफ है, लेकिन जो कुछ आपकी या राज्य सरकारों की ओर से किया जा रहा है वो बहुत सूक्ष्म है और पर्याप्त नहीं है। गरीबों की स्तिथि बद्तर है। आपने सबको अंदर बंद दिया है लेकिन जो लोग मदद के लिए आगे
आना चाहते है उनको भी किसी प्रकार की मदद देने के लिए इजाज़त नही दी जा रही है। देश मे लाखों एनजीओ है पर उनको काम में नही लिया जा रहा। गरीब भूख से मर रहे है। लंबी कतारों में लगे है। आप देश से आवाहन कीजिये, हर घर से राशन, खाना, अनाज लीजिये और गरीबों का पेट भरिये।
आपका प्रशासन सक्षम नही है पूरी तरह। इसमें कोई दोराय नहीं की आपकी सरकार तत्परता से काम में लगी हुई है बावजूद उसके वो पूरा नही पड़ रहा। कृपा कर देश की मदद लीजिये, जिस प्रकार कूड़े वाली गाड़ी रोज़ सुबह घर से कूड़ा लेकर जाती है, वैसे ही खाना भी लेकर एक गाड़ी जा सकती है। कम्युनिटी
कम्युनिटी किचन की सेवाओं को विस्तार की ज़रूरत है, अतिशीघ्र इसपर अमल कीजिये प्रधानमंत्री जी। एक भी विधायक, सांसद मंत्री इन दिनों नज़र नही आया है। अधिकारी जैसे कलेक्टर, एसडीएम आदि लोगो को खाना बाटने नही दे रहे इसपर आप संज्ञान लीजिये। देश का आम नागरिक और हितेषी शिवांग माथुर।
You can follow @ShivangPatrakar.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: