1 रामसेतु
2 अमेरिका में Union Pecific रेल लाइन ग्रेट साल्ट लेक के बीच
अमेरिका में जब ट्रैक का विस्तार हुआ तब रेल कंपनियों में ट्रैक बिछाकर खूब सारी ट्रेन चला कर पैसे कमाने की होड़ हुई पर पूर्वी-पश्चिम अमेरिका को जोड़ते समय बीच में विशाल समुद्र जैसी झील, अमेरिका की सबसे बड़ी
इंजीनियर के सामने चुनौती थी झील के आर पार ट्रैक कैसे बिछाया जाए।यूनियन पेसिफिक की टीम में एक इंजीनियर था जिसने रामायण पढ़ी थी और उसे रामसेतु के बारे में जानकारी थी वह भारत आया और राम सेतु का अध्ययन किया तब उसके दिमाग की घंटी बज गई और उसने यह पता लगा लिया कि यदि हम झील में एकदम
सीधी रेलवे लाइन बिछाएंगे तब यह ट्रैक लहरों से टूट सकता है और उसने ठीक रामसेतु के डिजाइन पर अपना ट्रैक बनाया जो पिछले 60 सालों से अमेरिका में वही का वही खड़ा है और सेवा दे रहा है।
दरअसल जहां पर पानी लहरदार होती है वहां जिग जेग डिजाइन से ही स्टेबिलिटी मिलती है और रामसेतू
रचना मुनिन्द्र ऋषि की कृपा से हुयी जो नल नील के पुज्य गुरूदेव थे
You can follow @RudraRaviSharma.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: