आगरा मॉडल-
& #39;आगरा में 25 फरवरी को यहां पहला केस आया। उस पूरे केस की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई। वह कहां कहां गए किस-किस से मिले। इसके बाद हॉटस्पॉट और एपिकसेंटर की पहचान की गई। इसे नक्शे पर दिखाया गया। 3 किलोमीटर को कंटेनमेंट जोन और 5 किलोमीटर को बफर जोन बनाया गया।
& #39;आगरा में 25 फरवरी को यहां पहला केस आया। उस पूरे केस की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई। वह कहां कहां गए किस-किस से मिले। इसके बाद हॉटस्पॉट और एपिकसेंटर की पहचान की गई। इसे नक्शे पर दिखाया गया। 3 किलोमीटर को कंटेनमेंट जोन और 5 किलोमीटर को बफर जोन बनाया गया।
हर एरिया का एक माइक्रोप्लान बनाया गया। 1248 टीमें बनाई गईं। इन्होंने 1.65 लाख घरों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 25 सौ लोगों की पहचान की गई जिनमें कफ, सर्दी, बुखार जैसे लक्षण थे। 36 लोगों का यात्रा इतिहास था। सबकी जांच की गई।& #39;
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने आदेश जारी कर दिया कि बगैर जरूरी काम से घर से निकलने वाले लोगों को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेजा जाएगा। उन पर धारा 188 के तहत केस दर्ज होगा। एसएसपी बबलू कुमार ने इसका पालन कराने के लिए पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया है। @agrapolice
शहर में 122 जगह बैरियर लगाए गए। 108 स्थानों पर पुलिस तैनात की गई। पॉजिटिव मरीजों के साथ ही पूरे एरिया के लोगों की स्क्रीनिंग की गई। संदिग्धों की संख्या को देखते हुए तत्काल जरूरत के हिसाब से क्वारैंटाइन हाउस बनाए गए। लोगों को घरों से निकलने की पूरी तरह से मनाही रही।
और आगरा स्मार्ट सिटी केंद्र को वॉर रूम के रूप में इस्तेमाल किया गया ,आज इसी आगरा मॉडल की तारीफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ,अलग अलग राज्य कॅरोना को कंट्रोल करने के लिए आगरा मॉडल को शहरों में लागू कर रहे है । @OfficeOfDMAgra @PrabhuNs_ @agrapolice
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="👏" title="Clapping hands sign" aria-label="Emoji: Clapping hands sign">
@shalabhmani @MrityunjayUP
@shalabhmani @MrityunjayUP