जिन गाँवों में कोरोना का कोई मामला नहीं, वहाँ लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं। हाँ! वहाँ पर बाहर से आने वालों पर रोक हो। जिन 400 जिलों में कोई मामला नहीं, उनकी सीमाओं को सील कर भीतर लॉकडाउन खत्म हो। राज्यों की सीमाएँ सील रहें। खेती-किसानी, मज़दूरी, फैक्ट्रियां शुरू की जाएं। #Lockdown21
शहरों में हॉट स्पॉट सील रहें और वहाँ सबकी टेस्टिंग हो। बाकी जगह धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लाया जाए। स्कूल कॉलेज वगैरह जून अंत तक बंद रहें। रेल, बस, हवाई सेवाएँ इस महीने बंद रहें। हर सप्ताह एक-एक कर बड़े क्षेत्र खोले जाएं।
तीन सर्वाधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में कोई घुस न पाए और न वहाँ से कोई जा पाए। वहाँ टेस्टिंग बढ़ा दी जाए। अन्य राज्यों में अभी एक महीने और ऐहतियात बरता जाए।
You can follow @akhileshsharma1.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: