#काँग्रेस_का_खेल पढ़िए -
#पीएम_रिलीफ_फंड से जुड़ी #कांग्रेस_अध्यक्ष की #अनोखी_सच्चाई :- जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है,भारत भी इस महामारी से बचने के लिए कई उपाय किए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी ने लोगों से PM CARES में दान देने की भी अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब PM-CARES की बात की है तो अब इसको लेकर चर्चा यह है कि आखिर इस PM-CARES की क्या आवश्यकता है जबकि पहले से ही प्रधानमंत्री राहत कोष है। लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में क्यों ना दान करें? PM-CARES में क्यों दान करें? इस बारे में एक ऐसी अनोखी और खौफनाक
सच्चाई पता चली है , जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे ।
समाचार वेबसाइट प्रभासाक्षी और OPIndia ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया है ।
दरअसल प्रधानमंत्री राहत कोष की स्थापना जवाहरलाल नेहरू ने की थी और इसके क्लॉज में एक प्रावधान डाल दिया गया था कि इसके जो कमेटी मेंबर
होंगे उन सभी की सहमति और दस्तखत से ही इस फंड का उपयोग किया जा सकेगा।

साथ ही आश्चर्यजनक रूपसे नेहरू ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को भी प्रधानमंत्री राहत कोष में एक कमेटी मेंबर के तौर पर डाल दिया।

अब सोचिए जब यह एक सरकारी फंड है तब किसी भी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष उस फंड का
ट्रस्टी क्यों बनाया गया ? और आज भी बिना सोनिया गांधी के दस्तखत से या उनकी सहमति से प्रधानमंत्री राहत कोष में से मोदी पैसे खर्च नहीं कर सकते। ये कितनी खौफनाक सच्चाई है कि इस प्रधानमंत्री राहत कोष में केवल एक विशेष राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष ही मेम्बर होगा साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से
वही इसे संचालित करेगा ।

इसीलिए मोदी ने इस फंड को कांग्रेस अध्यक्ष यानी #सोनिया_गांधी के #चंगुल से #हटाने के लिए एक #नया_फंड_बनाया जिसका नाम रखा " #पीएम_केयर_फंड " और इस नए फंड में जितने भी ट्रस्टी हैं वह सभी सरकारी लोग हैं।

कोई भी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष या सदस्य इसमें
शामिल नहीं है। पीएम केयर के जो ट्रस्टी हैं उसमें एक प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री है और आने वाले वक्त में भले ही सरकार बदल जाए तो भी उस वक्त की सरकार बिना किसी राजनीतिक दखलंदाजी के इस फंड का उपयोग कर सकेगी ।

व्यक्तिगत रूप से आप भले ही कितने ही मोदी
विरोधी हों लेकिन आपको मानना पड़ेगा कि जब देश हित की बात आती है तो मोदी जी पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर कार्य करते हैं । वरना वे चाहते तो भाजपा अध्यक्ष को इसका मेम्बर बना सकते थे लेकिन उन्होंने यह नही किया ।

#मोदी_जी_एक_ही_तो_दिल_है , #उसे_कितनी_बार_लूटोगे । जय जय ।
( अब सबसे गहरी चोट लगी है काँग्रेस की मालिक मैडम को जो दर्द बताया नहीं जा रहा है ट्विटर पर भी ट्विट करना पड़ा )

#कोरोना #मोदी #PM_CARES_FUND #CONGRESS_PRESIDENT #CONSPIRACY #फंड #राजनीति #पीएम_रिलीफ_फंड #रिलीफ #फंड #कांग्रेस #अध्यक्ष
You can follow @8882259371.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: