क्या लगता है इस व्यक्ति के लिए ये सब आसान रहा होगा? ....आपको पता है कुछ जगह राशन लोगो के घर सरलता से पहुँच जाए इसके लिए इन्होंने अपनी जेब से पेमेंट करी हैं।
अभी भी येही बोल रहे हैं .. आखिरी संवाद 14 को करुगा मेरी जनता से ..कितना भावुक होगा ये सब इनके लिए ।
अभी भी येही बोल रहे हैं .. आखिरी संवाद 14 को करुगा मेरी जनता से ..कितना भावुक होगा ये सब इनके लिए ।
आपको बता दू कुछ समय के लिए भीलवाड़ा स्टेज 3 पे चला गया था ..वो कुछ घण्टे इनके लिए उदासी भरे थे ...लोकल पत्रकार बताते है वो कुछ घण्टे साहब उदास चेहरा लेकर अपने केबिन में चले गए थे और जयपुर फोन लगाकर गहलोत साहब से हेल्प मांगने वाले थे ..लेकिन फिर अचानक से बाहर आए और बोले ...
करते है देखा जाएगा ..हेल्प तो कुछ देर बाद भी मांगी जा सकती है ।
इन्होंने सबसे पहले जिले की सीमाएं सील कराई
14 एंट्री पॉइंट्स पर चेक पोस्ट बनाईं, ताकि कोई भी शहर से न बाहर जा सके और न अंदर आ सके। भीलवाड़ा में कोरोना के आंकड़ों को 27 पर ही रोक दिया गया।
इन्होंने सबसे पहले जिले की सीमाएं सील कराई
14 एंट्री पॉइंट्स पर चेक पोस्ट बनाईं, ताकि कोई भी शहर से न बाहर जा सके और न अंदर आ सके। भीलवाड़ा में कोरोना के आंकड़ों को 27 पर ही रोक दिया गया।
भीलवाड़ा प्रशासन ने 6000 टीमें बनाकर 9 दिन में जिले के 24 लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की है ...ये एक रिकॉर्ड है जो कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और उनकी टीम के नाम दर्ज हो गया ।
पूरा ज़िला ...एक एक गांव एक एक घर पहुँच गयी इनकी टीम ।
लोगो ने भी जन समर्थन दिया इन्हें ..लोग वोलेंटियर बने ।
पूरा ज़िला ...एक एक गांव एक एक घर पहुँच गयी इनकी टीम ।
लोगो ने भी जन समर्थन दिया इन्हें ..लोग वोलेंटियर बने ।
ये तस्वीर भीलवाड़ा की एक तहसील शाहपुरा SDM श्वेता चौहान के घर की है ...लोगो को राशन की कमी न आये इसलिए घर से लोगो तक राशन पहुँच वा रही है..पर्सनल हेल्पलाइन शेयर कर रखा है SDM मैडम ने ।
आप ये कह सकते है पूरे ज़िले को राशन एक तरह से इनके घर से ही डिलीवर करवाया जा रहा है ।
आप ये कह सकते है पूरे ज़िले को राशन एक तरह से इनके घर से ही डिलीवर करवाया जा रहा है ।
पूरी टीम ने सूझ बूझ समझकर काम किया ...
टीना डाबी भी तारीफ योग्य है ।।
अभी भी कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और इनकी टीम मौन है ...सरकार क्रेडिट खा रही है इनका ..
लेकिन असल युद्ध ग्राउंड लेवल पे लड़ा जाता है जो इन्होंने लड़ा हैं इनकी टीम ने लड़ा हैं ।
टीना डाबी भी तारीफ योग्य है ।।
अभी भी कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और इनकी टीम मौन है ...सरकार क्रेडिट खा रही है इनका ..
लेकिन असल युद्ध ग्राउंड लेवल पे लड़ा जाता है जो इन्होंने लड़ा हैं इनकी टीम ने लड़ा हैं ।
सही कहूं तो अब इंतज़ार है मुझे सिर्फ 14 तारीख की प्रेस कॉन्फ्रेंस का ..जब ये बोलेगे ..जब एक योद्धा अपनी जीत का शंखनाद करेगा ...और सबको बतायेगा मैंने के दिखाया ...भीलवाड़ा ने कर दिया ..कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट सर आपकी इस जीत पे माँ भारती भी आपको बधाई देगे ।
आप जीत गए सर ।
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">
आप जीत गए सर ।