Few people/doctors started putting their opinion on religion coloured sensitive topic which is very important 4 society & nation's overall development! Psychiatry में ये issue काफ़ी समय से देखते आए है जो आज संसार देख रहा है जिसको discuss करना काफ़ी ज़रूरी हो गया है my views (1/n)
ये सदियों से है कोई नई बात नहीं है - चाहे इंसान पढ़ा लिखा हो या ना हो - जब इंसान किसी बीमारी से गुज़रता है - नई बीमारी हो ( जैसे की corona ) या psychiatric illness हो तो लोग उसको biological science की बीमारी ना मनाके उसको कर्मों का फल , या काला जादू /टोटका की बीमारी मानते है (2/n
religious leader/आसपास का समाज उनके विचारों को validate करके उनके belief system को और मज़बूत कर देते है, फिर वो लोग बीमारी का इलाज भी पूजा पाठ/ हवन/नमाज़ करके /काला-लाल धागा बँधवा के ठीक करवाने के लिए मंदिर मस्जिद जाते है और doctor/science की बात मे एक बार भी ध्यान नहीं जाता (3/n
जब बीमारी बहुत बढ़ ज़ाती है कि सब लोग परेशान हो जाते है ठीक नहीं होता और बहुत समय/पैसा ख़राब हो चुका होता होता है तब जाके बीमारी को biology की बीमारी मान ने लगते है थोड़ा सा !जब हम लोग उनको educate करते है बीमारी का model समझाते है तब काफ़ी resistance का सामना करना पड़ता है (4/n)
लेकिन फिर से लोग घर जाके अपने religious leader के बहकावे मे आजाते है घर मे कोई पढ़ा लिखा समझता भी है तो लोग उसपे भी कुछ बहस करने लग जाते है कि तुम god/divine power मे भरोसा नहीं करता है तूजे पाप लगेगा फ़लाना धिमकाना बोलके बात को दबा देते है (5/n)
इस तरह से बीमारी को biological बताना और समझाना काफ़ी मुश्किल हो जाता है और उसी वजह से उसका इलाज भी मुश्किल हो जाता है जो कि पुरे समाज देश के लिए नुक़सान दायक हो जाता है ! #Coronavirus (6/n)
सारी ग़लती हमारे आसपास के environment की है ! कब divine power मे भरोसा करना है और कब science में भरोसा करना है इन दोनो के बिच मे अंतर करना कोई नहीं सिखाता और यही कारण है कि जो दुनिया आज देख रही है वो हम कबसे देखते आ रहे है ! #COVID (7/n)
#COVID इतनी जानलेवा ना होने के कारण भी पुरे world को रोक सा दिया है!सिर्फ available treatment in existing health infrastructure से ही #coronvirush control में नहीं आएगा! आपस में फैलने वाली बीमारी के और भी बहुत dimension है जिसकी की वजह से इसको कोंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है (8/n
आप 99 क़दम सही उठा रहे हो लेकिन यहाँ 1 भी क़दम ग़लत उठा लो तो बाक़ी सब मेहनत पर पानी फिर जाता है ! #Coronavirus ( 9/n
इसके दो हल है
1. psychiatrists से proper psychoeducation ( individual/group Session)हो जो उनके सोच विचार और व्यवहार को समझ के उनको उसी समझ के अनुसार biological model of illness बताया जाए (समय लेगा और इतने psychiatrist भी नहीं मिलेंगे और तब तक corona virus और फैल चुका होगा) (10/n
2. strict lockdown , rule & regulation और बड़े लेवेल पर religious leaders को national tv पर आके अपील करनी चाहिए पुरे विश्वाश के साथ कि ये पाप/बुरी शक्ती का result नहीं है ये biology/science का बीमारी है इसमें doctors की सलाह मनाना बहुत सही रहेगा (11/n
सोच - समझ और व्यवहार को जल्दी से control करना ज़रूरी है क्यूँकि public health issue है ख़ुद को भी नुक़सान होना है और बाक़ी लोगों को भी नुक़सान होना है , नुक़सान सिर्फ़ जान का नहीं है ! ज़िंदगी के और भी dimensions ( mental health, world economy etc )भी प्रभावित होती है (12/n)
कोई भी इंसान जन्म से perfect पैदा नहीं होता यही से सिखता है ग़लती करता है और अपनी समझ पैदा करता है सही सीख/education से इंसान बदल भी सकता है और सही से survival skills भी सिख लेता है ! #Coronavirus #humanbehaviour #doctors #Psychiatry (13/end)
You can follow @DrRebellious.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: