#Thread
"सन्यासी को तो आज कोई भिक्षा भी नहीं देता, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सन्यासी को पूरा उत्तरप्रदेश संभालने के लिए दे दिया,क्यों? देश @myogiadityanath जी की कार्यशैली को देखकर भूरी भूरी प्रसंशा कर रहा है, पर क्या उनके बारे में सही जानकरी रखता है। #SanataniYoddha
चलिए एक पुस्तक के बारे में बताता हूँ जो अंग्रेजी में हैरी पोर्टर की सीरीज प्रकाशित करने वाले प्रकाशन @BloomsburyIndia ने प्रकाशित की है, लेखक है @sdeo76 जिनकी 8 पुस्तके पाठकों को आकर्षित करती हैं, इन्होने ही लिखी है योगी जी प्रामाणिक जीवनी, "राज-योगी -गोरखनाथ से आदित्यनाथ तक"
इस पुस्तक की भूमिका की कुछ पंक्तियाँ ही पर्याप्त है ये बताने के लिए क्यों पढ़ना चाहिए "19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21 वें मुख्यमंत्री ने शपथ लेते हुए ज्यों की कहा, "मैं आदित्यनाथ योगी ईश्वर की शपथ लेता हूँ...तो बहुत से भारतीय उस अतीत में खो से गए। @hathyogi1 @desi_thug1
जहाँ कोई योगी, कोई साधक, कोई ऋषि राजसत्ता संभालता था ! भारत के स्वर्णिम इतिहास में राजसत्ता को अध्यात्म सत्ता के अधीन रखा गया था ताकि राजा निरंकुश न हो सके, ताकि राजा प्रजापालक के रूप में कार्य कर सके, ताकि राजा अपने राज धर्म का पालन कर सके। @Aabhas24 @sd1733 @rightwingchora
क्यों इतिहास से अनजान औपनिवेशक मानसिकता में जकड़े बुद्धिजीवियों को मुस्कुराते हुए योगी आदित्यनाथ जबाब देते हैं,"राजसत्ता तो योगी ही चला सकता है", और "राजदंड से ऊपर ब्रह्मदंड तो एक राज-योगी ही रख सकता है।" इसे समझने में ये पुस्तक मदद करेगी @avinashasks @shivkatyayni777
"गोरखनाथ से आदित्यनाथ" तक शीर्षक को सत्यापित करने के लिए नाथ पंथ के वाहक स्वयं योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, जिससे उनको समझने में सरलता होगी, ऐसे अनेक तथ्य यह पुस्तक संजोये हुई है @RatanSharda55 @RudraVS
अलख निरंजन ! माँ ने देखा की उनके दरवाजे एक युवा सन्यासी भिक्षा लेने के लिए खड़ा है......योगी जी का उनकी माँ के साथ सन्यास के बाद की भेंट का भावुक वृतांत....और इस हठयोगी का हठ आपको झकझोर देगा @harshapatel2013 @LevinaNeythiri @Richa_Bhawsar
योगी जी के बारे में जब मैंने इस पुस्तक में पढ़ा था तो उनकी कार्यशैली को समझा और आज जब वो कोई निर्णय लेते हैं तो उस नाथ पंथ के सम्मुख शीश स्वतः ही झुक जाता है क्योंकि नाथ पंथ का इतिहास भी इस पुस्तक में हैं, जिसे जाने बिना योगी जी को जानना कठिन होगा। आग्रह आप सब पढियेगा। @Kekiji
You can follow @Mahender_Chem.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: