भारत की महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् #हंसा_मेहता (1897-1995) ने सं.रा.संघ मानवाधिकारों के ऐतिहासिक दस्तावेज निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी और वह उन 15 महिलाओं में शामिल थीं, जो भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली घटक विधानसभा का हिस्सा थीं।
#पुण्यतिथि
#पुण्यतिथि

#हंसा_मेहता ने 1947-48 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में, "All men are created equal" में "पुरुष" शब्द को बदलकर "मानव" शब्द उपयोग में लाने की क़वायद की, जिसके बाद यह "All human beings are created equal" के रूप में पढ़ा जाने लगा।
#पुण्यतिथि
#पुण्यतिथि