जाने- माने कॉमेडियन @KapilSharmaK9 के द्वारा अपने कार्यक्रम में दिये गए भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के ऊपर अशोभनिय प्रदर्शन की कड़ी निंदा करता हूँ। कपिल शर्मा इस मसले पर देशवासियों से माफ़ी मांगे।
#भगवान_चित्रगुप्त
#कपिल_शर्मा_माफ़ी_मांगो
#भगवान_चित्रगुप्त
#कपिल_शर्मा_माफ़ी_मांगो
भगवान श्री चित्रगुप्त सिर्फ कायस्थ समाज के ही नहीं बल्कि हिन्दू धर्मावलंबियों के आस्था के प्रतिक हैं। ऐसे में कपिल शर्मा के द्वारा आदि देवता चित्रगुप्त जी पर अमर्यादित कला का भद्दा मज़ाक सर्वथा निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस तरह का बयान देकर वे अपनी प्रसिद्धि को घटाने का काम कर रहे हैं। एक हास्य अभिनेता का काम लोगों का हँसना हैं न ही किसी के देवी- देवता के ऊपर अमर्यादित कला के माध्यम से धर्मावलंबियों की आस्था से खिलबाड़ कर लोगों को दुःखी करना।
केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वैसे व्यक्ति और सीरियलों पर रोक लगाए, जिनके प्रदर्शन से सामाजिक समरसता को खतरा हो।