कौशल्या नंदन का नाम सिर्फ दो अक्षर का मगर ऐसा नाम जिसमे सारा ब्रम्हांड समा जाए
इनका नाम राम होगा
#रामायण #DDNational
मन के शक्ति को एक जगह एकत्रित करना योग है
#रामायण #DDNational
जब इंसान कर्म फल से परे होकर कर्म करता है तब सही मायने में मुक्तिफल को प्राप्त करता है
#रामायण #DDNational
so Ram was a Shiv bhakt
जय शिव शम्भू
नमो नमो
#रामायण #DDNational
सच्ची विद्या वही है जो मुक्त कर दे

दुनिया में सिर्फ तीन ऋण होते हैं
देव ऋण
पितृ ऋण
गुरु ऋण

#रामायण #DDNational
क्रोध का विकार मन में आते ही मन विशुद्ध हो जाता है
#रामायण #DDNational
समय बदल जायेगा
युग बीत जाएंगे
वशिष्ट और विश्वामित्र किताबों के पन्नो में रह जाएंगे
पर राम का नाम सदैव अमर रहेगा

#रामायण #DDNational
जब तक सूरज चाँद रहेगा, गंगा मैया अविरल बहती रहेगी
संभव है भविस्य में लोगों का भगवान पर भरोषा कम हो जाय परंतु गंगा मैया की पूजा होती रहेगी
#रामायण #DDNational
इंद्र इतना बड़ा ठरकी क्यों था और अगर था भी तो उसका श्राप देवी अहिल्या को क्यों मिला😠
#रामायण #DDNational
@Being_Humor whenever i see ram laxman duo why do i sense modi shah chemistry at play
more than brothers they were fully dedicated to each other and committed to the cause of people
#रामायण #DDNational
क्रोध में उत्तेजित इंसान की बुद्धि क्षीण हो जाती है।
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
जिस राजा के राज में एक भी प्राणी भूखा रह जाये उस राजा को उत्सव मनाने का कोई हक नहीं
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
पिता की अगर कुछ इच्छा हो और वो उसे प्रकट ना भी करें तो पुत्र को उसे भांप लेना चाहिए और प्राण देकर भी उसे पूरा करना चाहिए

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
कौन आपका जीवनसाथी बनेगा ये पहले से।निर्धारित होता है इसीलिए जब वो मिले तो अपना पूरा विस्वाश उनपर दिखाना चाहिए
यही सुखी दाम्पत्य जीवन का राज़ है

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
विवाह मात्र दो लोगों का मिलन नहीं होता
विवाह दो परिवार का मिलन होता है
विवाह दो संस्कार का मिलन होता है
विवाह दो कुल का मिलन होता है

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
स्त्री के लिए पति से बड़ा कोई भगवान नहीं होता

गलत समय में ठीक बात भी कही जाए तो उसका परिणाम सही नहीं होता

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
एक तरफ स्वार्थ इंसान को कितना नीचा गिरा सकता है तो दूसरी तरफ त्याग और बलिदान इंसान को भगवान के समकक्ष खड़ा कर सकता है
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
माया बड़ी ठगनी है
वो कई रूपों में आकर इंसान को दुर्बल कर सकती है
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
इंसान जब अपने सांसारिक कर्मों से परिपूर्ण हो जाये तब समय रहते उसे परिवार बंधन, बंधु बंधन को छोड़ कर आध्यात्मिक उन्नति के रास्ते को अपना लेना चाहिए अगर वो चूक गया तो सिर्फ मृत्यु के समय चेतना जागती है
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
the celebration and enthu of people for coronation of ram feels like namo being elected again in 2019😂
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
जनता का जो प्यार है उसको पाना आसान नहीं
उसके लिए जीवन का कठिनतम परीक्षा देना पड़ता है
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
राजा के लिए प्रजा सर्वोपरि होता है
प्रजा की सेवा के लिए राजा को अपना सुख सम्पदा त्यागनी पड़ती है
राजा को अपना जान देकर भी प्रजा की सुरक्षा का ध्यान रखना पडतां है
राजा को युद्ध में प्रजा से आगे रहकर लड़ना चाहिए
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
रघुकुल रीति सदा चली आयी
प्राण जाए पर वचन न जाई।।

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
"आप केवल संकेत कर दें तो मैं अपने चमड़े से आपके पाँव के जूते बना दूं"
ऐसे थे हमारे भगवान राम🙏

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
पहले सुहाग फिर संतान, यही आर्य नारी का महान धर्म रहा है

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
आज के युग में लक्ष्मण जैसा भ्राता कहाँ मिलता है।

अहोभाग्य हैं मोदी जी जिनको मोटाभाई के रूप में लक्ष्मण जैसा भ्राता मिला है।।

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
पुत्र होने के नाते हमारा एक ही धर्म है कि पिता के यश, किर्ती और धर्म को कम न होने दें

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
आपतिकाल में केवल वीरता की परीक्षा नहीं होती बल्कि धर्म का भी होता है।
वीरता की परीक्षा सिर्फ शस्त्र उठाने में नहीं, कभी कभी शस्त्र ना उठाने में भी है।।

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
संसार में सेवक का धर्म संबसे कठिन धर्म होता है।।

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
एक कीर्तिमान पिता के पुत्र का एक ही कर्म होता है कि पुत्र कोई ऐसा काम ना करे जिससे पिता के कीर्ति को क्षति पहुंचे।।

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
भाई से भाई प्रेम की ऐसी उपमा संसार में कोई दूसरा नहीं
जिओ रे लक्ष्मण भैया🙏
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
एक मित्र का धर्म है कि वो अपने मित्र को इस प्रकार सहायता करे कि उसे धर्म की राह पर चलने में सफलता मिले

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
स्त्री तो माता पत्नी बहु बेटी कितने रूप होते हैं
उसको सारे नाते निभाने होते हैं

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
आज तुम राजकुमार हो कल को वनवास जान पड जाएगा और तब कठोर नहीं रहोगे तब टूट जाओगे
इसीलिए उसकी तैय्यारी अभी से करो

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
अपने आप को छोटा समझना ही बड्डपन है और तुम तो राम के मित्र हो सखा हो

रही नीच होने की बात, जो प्रभु का परिजन हो, हरिजन हो वो नीच हो ही नहीं सकता

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
कवि अपनी कल्पना से भावना को सजीव बना सकता है
कवि अपनी कल्पना से पत्थर में जान फूंक सकता है

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
तुम मुझे कोई ऐसा स्थान बताओ जहां भगवान राम नहीं हैं
कण कण में राम
जन जन में राम
#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
आज से यही मेरी अयोध्या यही मेरा कौशल देश है
मैं जहां रहूँ अपनी कृपा बनाये रखना

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
जीवन मरन हानि लाभ यह सब हमारे हाँथ में नहीं बल्कि काल के चक्र का खेल है
जो इस चक्र के खेल से विचलित ना हो वो ही चक्रवर्ती पुरुष है

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
राजा को रोना नहीं चाहिए, नहीं रोना चाहिए

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
राजा कितना भी बलशाली हो शक्तिशाली हो उसे कर्मफल भोगने से कोई रोक नहीं सकता
कर्म से बड़ा कोई शक्तिशाली नहीं होता

#रामायण #जय_श्रीराम #DDNational
जिस प्रकार पिता के बिना पुत्र निरंकुश प्राणी होता है
उसी प्रकार राजा के बिना प्रजा के बीच अराजकता फैल जाती है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
मनुष्य को अंत में ये नश्वर शरीर को छोड़ना पड़ता है
अटल मनुष्य इसका शोक नहीं मनाते

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
लोभ ही पाप का जड़ है
लोभ मनुष्य को अंधा बना देता है जिससे वो सच और झूठ का फर्क भूल जाता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
क्षत्रिय कभी स्त्री पर हाँथ नहीं उठाते

बड़ी से बड़ी उत्तेजना में भी हमें धर्म का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
माता का हृदय हमेशा दुखी पुत्र के लिए करुणामय रहता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
अपने वस्त्र
अपने आभूषण
ये राजमहल
ये साम्राज्य
ऐसे छोड़ गए जैसे कोई पुराना वस्त्र त्याग देता है

ऐसे थे हमारे भगवान राम

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
सूर्य को किसी साक्षी की आवश्यकता नहीं होती
उसका प्रकाश ही उसका प्रमाण है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
मरघट में जब पुत्र पिता की आंच लगावे हो
राजा हो रंक सभी की एक हश्र हो जावे हो
जो हो जितना निकट उसे ही उतना मोह रुलावे हो

मोह को त्याग दो, तुम्हारा आगे का कर्तव्य तुम्हारा प्रतीक्षा कर रहा है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
मत का अधिकार होना अच्छा है परंतु उस के लिए जो लड़ नहीं सकते उनके ऊपर महलों में षड्यंत्र करके राजा थोप दिया जाता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
जो वस्तु अपनी नहीं उसे लेना पाप है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
धर्म के लिए जो अयोध्या जैसे भव्य साम्राज्य को ठुकरा दे, ऐसे धर्मवान और यशश्वी राजा थे हमारे भरत

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
राजा बनने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है
गुरु का आशीर्वाद
मंत्रीगण और साथियों का सहयोग
प्रजाजन का स्नेह और प्यार

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
विपति के समय ही किसी जाति और वंश की परीक्षा होती है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
राज का मद पाने के बाद अच्छा से अच्छा मनुष्य उचित और अनुचित का अंतर भूल जाता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
उचित और अनुचित सोचे बिना जो किसी काम को अकस्मात करता है बाद में उसे पछताना पड़ता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
सारे दुख सुख का कारण काल, धर्म और विधाता है
इसमें हमारा कोई बस नहीं

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
पुत्र का कर्तव्य है जीवित रहते पिता की सेवा और सुरक्षा करना और मृत्यु उपरांत सदगति देना

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
हानि लाभ यश अपयश सब विधि के हाँथ में है
मनुष्य के हाँथ में तो सिर्फ कर्म है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
यदि मानव की हृदय से सच्ची पुकार निकले तो स्वयं भगवान को भी अपना निर्णय बदलना पड़ता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
धर्म कोई वस्तु नहीं जिसका आदान प्रदान कर दिया जाए
धर्म अति कठोर है, मनुष्य उसको पालन करते करते प्राण त्याग देता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana #DDNational
हर रात्रि के बाद प्रभात अवस्य आती है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana
भरत प्रेम की सीमा है और राम कर्म की मर्यादा

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana
राम का कर्तव्य परायणता पत्थर की उस चट्टान की तरह है जो पानी में डूब तो सकता है परंतु उसके वेग में बह नहीं सकता
#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana
प्रेम स्वार्थी नहीं होता

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayana
धर्म पालन से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं
तीनों लोक इससे बंधे हुए हैं

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
प्रेम निःस्वार्थ निश्छल होता है
प्रेम कभी मांगता नहीं, सिर्फ देता है

प्रेम में जीवन देना आसान है, प्रेम के लिए जीना कठिन होता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
भावना के आवेश में मनुष्य अपनी बुद्धि खो देता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
भरत संग नहीं दूजा कोई त्यागी

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
धर्म सम्पति और साम्राज्य से मन की पीड़ा शान्त नहीं होती

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
माँ की शिक्षा ही बेटी को महान बनाती है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
जो मनुष्य अपने धर्म पर अडिग रहता है
तो देवता तो क्या सारा ब्रम्हांड भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
माता के यहां आकर बेटी को बिना कुछ दिए बिना विदा करने अपशगुन माना जाता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
मानव यदि अपना धर्म और कर्तव्य पूरा करे तो स्वयं देवता भी उसके आगे पीछे घूमते हैं

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
स्वाभिमानी पुरुष को अपने परिश्रम के बल पर धन धान्य अर्जित करना चाहिये

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
हर मनुष्य के आध्यात्मिक शक्ति के अनुसार उसके शरीर के चारों ओर प्रकाश पुंज होता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
जो पर्वत को स्तंभित कर दे वही अगस्त्य है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
स्वयं भगवान शंकर ने अगस्त्य मुनि को तमिल भाषा की शिक्षा दी और अगस्त्य मुनि ने उसे व्याकरण बद्ध कर तमिल भाषा को दुनिया का सर्वश्रेस्ठ भाषा का दर्जा दिलवाया

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
जब तक शत्रु अथवा मित्र का पूर्ण परिचय न हो जाये तब तक सिर्फ आशंका से प्रेरित होकर निर्णय नहीं लेना चाहिए
कभी कभी उतेजना में लिये गए निर्णय पे पछताना पड़ता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
भावना विहीन मनुष्य एक हिंसक पशु के समान होता है

#रामायण #जयश्रीराम #Ramayan
भूल चूक इंसान के प्रवृति में है
इससे मन को विचलित नहीं करना चाहिए

#रामायण #Ramayan
एक लज्जाहीन स्त्री जब कामारूप हो जाये तब उससे भयानक कोई नहीं होता
वो तिरस्कृत महसूस कर बदला अवश्य लेती है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
अंधी वीरता किसी काम नहीं आती
अंत में नीति और धर्म की ही जीत होती है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
"धर्म और अधर्म का विचार शक्तिहीन करते हैं
शक्तिशाली तो जो करते हैं वही धर्म होता है"

ऐसा कहना है घमंडी कंस का

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
राजा का कोई कार्य व्यक्तिगत नहीं होता
वो जो भी करता है पूरी प्रजा को प्रभाव करता है
#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
राजा जब प्रार्थना करता है उसका अर्थ है वो आज्ञा दे रहा है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
जो नारी अपनी मर्ज़ी से न आये वो अग्नि का ज्वाला होती है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
अप्रिय परंतु हितकारी बात कहने वाले साथी बहुत दुर्लभ से मिलते हैं

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
भगवान की माया के सामने तर्क वितर्क काम नहीं करता

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
इस सृष्टि में कुछ असंभव नहीं
जो हम कल्पना कर सकते हैं वो ब्रम्हांड में कहीं न कहीं गढ़ा जा चुका है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
स्त्री एक बार अपनी मर्यादा की रेखा पार कर जाए फिर कोई उसे वापस नहीं ला सकता

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
हर एक प्राणी भगवान का अवतार है
परंतु अपनी ही मायाजाल में फंसकर अपने आप को नहीं पहचानता

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
शत्रु को शक्ति से ना हराया जा सके तो षड्यंत्र कर उसके साथियों में फूट डाल दो
यही राजनीति है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
रोशम करोति दोषम
रोष में दोष होता है

#रामायण #जय_श्रीराम #Ramayan
कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर हनुमान

#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#जय_श्रीराम
#Ramayan
योग करके मन के चित्तवृत्तियों पर जो काबू पा ले वो सम्पूर्ण संसार के शक्तियों को अपने अधीन कर लेता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
मित्र ये नहीं देखता की सामने वाला शक्तिशाली है या नहीं
मित्र धन दौलत नहीं देखता
मित्र तो बस मन देखता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
सच्चा मित्र वही है जो अपने हारे हुए वस्तु को उसे वापस दिलाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दे

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
मित्र के नाते मेरा पहला कर्तव्य है कि सुख तो बाद में पहले दुख बाटूं

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
सच्चा मित्र वही है जो मित्र के दुख को भांप ले

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
शत्रु को कभी निर्बल नहीं समझना चाहिए

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
लक्ष्मण भैया सीता माता के आभूषण नहीं पहचान पाए क्योंकि 14 साल वन में सीता मैय्या की सेवा करने के बाद भी एक बार भी उन्होंने माता समान भाभी की तरफ नज़र भी उठा कर नहीं देखी

ये सिखाती है हमारा सनातन धर्म

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
जिस घर में भाई भाई प्रेम संग साथ रहते हों वो ही धरती का स्वर्ग होता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
जो आशा रखता है वो सदा विजयी होता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
वो पुरुष कभी सफल नहीं हो सकता जो विजयी होने के सपने नहीं देखता

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
भाई से भाई की लड़ाई सदा जगहंसाई की बात बनती है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
घमण्ड की वेग में विवेकशून्य हो जाना विनाश का कारण बनता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
मित्र का शत्रु, शत्रु होता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
यदि राजा पापी को दंड दे तो पापी उस दंड को भोग के मुक्त हो जाता है
परन्तु अगर राजा पापी को उचित दंड न दे तो उस दंड को राजा को खुद भोगना पड़ता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
मनुस्मृति में लिखा है कि पापी राजा से दंड भोगकर पापहिन और मुक्त हो जाता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
जैसे पिता, गुरु और बड़ा भाई पूज्यनीय होते हैं
उसी प्रकार सखा, अनुज(छोटा भाई) आदरणीय होता है
और पुत्रवधु एवं अनुज की भार्या भी पूज्यनीय होती है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
राजा के गुण
धर्म
अर्थ
संयम
सदाचार

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
इस पूरी धरती के वन, भूमी, जल पर इक्ष्वाकुओं का राज है
उस प्रकार पूरी धरती के भगवान श्री राम हैं
मर्यादा पुरुषोत्तम राम🙏

धर्मात्मा राजा भरत इस धरती का पालन करते हैं
और उनके राज में अधर्म का कोई स्थान नहीं

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
बल ला दुरुपयोग कभी नहीं करना चाहिए

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
समय के साथ अपने आपको बदल लेना ही बुद्धिमानी है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
आज तक कोई किसी को साथ नहीं ले गया
यही ध्रुव सत्य है

अकेले आना अकेले जाना यही सनातन सत्य है
यही सनातन धर्म है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
शोकातुर आवेग में लिया गया निर्णय अक्सर अनीतिपूर्ण होता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
संसार में कन्यादान से महान कोई कार्य नहीं है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
जीवन मरन
सुख दुख
सब विधि के हाँथ में है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
स्त्री का सारा जीवन सिर्फ उसके पति के लिए है
इसीलिए उसे अर्धांगिनी कहा गया है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
जब कोई अपना निकटतम मृत्यु को प्राप्त होता है
तो हम वैराग्य में चले जाते हैं
परन्तु वह अल्पकाल के लिए होता है
उसके उपरांत हमें अपने कर्तव्यों का पालन अवस्य करना चाहिये

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
सन्यासी से उत्तम राजा हो ही नहीं सकता
एक उत्तम राजा को मन से सन्यासी होना चाहिए
जो राजा भोग और विलासिता के लिए आतुर हो वो अपने प्रजा की कभी सेवा नहीं कर सकता

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
समय और स्थिति के अनुसार संयम से काम लेना चाहिए

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
यथार्थवाद को जानकर ही क्रोध करना चाहिये

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
मित्र का स्थान चरणों में नहीं बाहों में होता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
मित्रता में कभी संदेह नहीं किया जाता

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
क्या राजा क्या प्रजा
प्रकृति के खुले प्रांगण में हम सब समान हैं

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
प्रजा का सहयोग ही राजा का शक्ति है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
हर एक चमकने वाली वस्तु हमेशा सोना नहीं होती

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
व्याकुलता का परिणाम हमेशा प्रतिकूल होता है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
प्रथम भोजनम
क्योंकि आहार तो जीवमात्र का आधार है

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
श्री राम प्रभु की सेवा करने वाले को कोई विघ्नबाधा आ ही नहीं सकता

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
संसार में असम्भव कुछ नहीं, आकांक्षा होनी चाहिए

#जय_श्रीराम
#जय_बजरंग_बली
#रामायण
#Ramayan
अपने कर्म को हर घड़ी परखते रहना चाहिए
यदि कोई भूल हो जाये तो उसे तुरंत सुधार लेना चाहिए
कभी कभी काल कल का समय नहीं देता

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
हनुमान
आञ्जनेय
पवन पूत
बजरंग बली

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
तीनों लोक में तुमसा कोई राम भक्त नहीं
हनुमत भरे उड़ान

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
अपनी जान बचाने के लिए किसी और का प्राण लेना धर्म नहीं पाप है

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
जिसके पास धीरज, सुध, बुद्धि और पराक्रम ये चार गुण हों
उसकी सफलता सर्वथा सिद्ध है

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
जिसपे श्री रघुवर की छाया
उसको कोई रोक ना पाया

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
प्रभु श्री राम के अनुग्रह पर सदा विश्वाश रखना चाहिए
तभी मनुष्य का जीवन सिद्ध होता है

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
जो भक्ति, श्रद्धा और दृढ़ निष्ठा से अपने मार्ग पर आगे बढ़ता है
उसे मार्ग में अगर कोई बाधा भी आये तो उससे विचलित नहीं होता

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
किसी और की स्त्री को छल बल से अपहरण करना और उसे बलपुर्वक अपनी पत्नी बनाना शत्रुओं का धर्म है

#जय_श्रीराम
#जय_हनुमान
#रामायण
#Ramayan
जागो बजरंग बली जागो

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
नीति भी स्त्री हत्या को अधर्म मानती है

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
विपति के समय मृत्यु को नहीं बुलाना चाहिए
मृत्यु से शांति नहीं मिलता

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
श्री राम जय राम जय जय राम
श्री राम जय राम जय जय राम

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
प्रभु श्री राम का प्रेम सबसे अधिक है

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
शत्रु चाहे छोटा हो या बड़ा जब भी रणभुमि में जाओ पूरी शक्ति से जाओ जिससे शत्रु पहली वार में धराशायी हो जाये

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
अपने शरीर को स्वस्थ रखना और उसकी रक्षा करना उसका पहला धर्म है

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
रात्रि में जब वृक्ष सो रहे हों तब उनकी फल तोड़कर परेशान नहीं करना चाहिए

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
युद्ध करने आया हुआ मनुष्य को मारना अधर्म नहीं है

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
यदि अपने अंदर पाप, अहंकार को बल दोगे तो उसका एक ही परिणाम होगा, विनाश।

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
अच्छी शिक्षा कहीं से भी मिले, ग्रहण कर लेना चाहिए

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
धर्म विरुद्ध कार्य से हमेशा नाश ही प्राप्त होता है
पाप हमेशा अपने कर्ता का नाश कर देता है

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
हाँथ में आये हुए शत्रु या गुप्तचर को छोड़ देना बुद्धिमानी नहीं, बाद में पछताना पड़ता है

@RahulGandhi सपने में इंदिरा दादी आये तो बात देना उन्होंने कितनी बड़ी गलती की थी 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को छोड़कर

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
वीर पुरुषों की पत्नियां अपने पुरुषों को कायरता की सलाह नहीं देती
सिंह एक बार शिकार कर ले तो उसे वापस नहीं करता

#जय_हनुमान
#जयश्रीराम
#रामायण
#Ramayan
विचारों के थोड़े से मतभेद के कारण परिवार में शंका नहीं होना चाहिए

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
एक स्त्री को पाने की इच्छा रखना गलत बात नहीं पर उसको पाने की क्या मूल्य चुकाना है उसका आभाष ज़रूर होना चाहिए

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
दुखी व्यक्ति को उचित या अनुचित का भान नहीं रहता

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
युद्ध में विजय पाने के लिए सर्वप्रथम सेना में उत्साह होना आवस्यक है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
हर प्राणी की अन्तरात्मा उसे अवश्य चेतावनी देती है, हाँ ये अलग बात है कि उस मनुष्य का अहंकार उस अन्तरात्मा के चेतावनी को सुनने नहीं देती है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जिस राजा के मंत्री, गुरु और वैद्य राजा को प्रशन्न करने को मीठी मीठी बात करते हों और सच्चाई बोलने से डरते हों उस राजा का समझो अंतिम समय आ गया है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
वीर पुरुष एक बार कदम आगे बढ़ा ले तो उसे वापस लेने में उसके वीरता को ठेश पहुंचता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
अपनी विनाश की ओर बढ़ते मनुष्य को अगर भगवान भी समझाने आये तो भगवान भी उसे पागल दिखाई देने लगता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
स्वाभिमान के बिना जीवन जीने को जीवन नहीं कहते

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
भरी सभा में किसी मनुष्य के अभिमान को ठेश पहुंचाना मृत्युदंड देने के बराबर है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
एक परस्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध उसको अपने घर में रखना धर्म के विरुद्ध है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
अपने प्रजा के प्रति सिर्फ राजा का नहीं बल्कि सारे राजकुल का उत्तरदायित्व होता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
रघुकुल वाले अपने वचन के बड़े पक्के होते हैं
प्राण दे देंगे पर अपने वचन को झूठा नहीं जाने देंगे

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जहाँ सुमति है वहां संपत्ति है
जहाँ कुमति है वहाँ विनाश है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जिसके हृदय में कपट है वो सामने से वार नहीं करता

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
राक्षश है इसका मतलब ये नहीं मान लेना चाहिए कि वो बुरा है
कोई भी प्राणी जाती से अच्छा या बुरा नहीं होता वरन कर्मों से होता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
मित्रता की याचना करता हुआ कोई शरण में आये तो उसे ठुकराओ मत
मित्रता की आड़ में अगर कोई ठगने आये तो भी उसे आने दो
ठगना अधर्म है, ठगा जाना नहीं

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जिसे प्रभु श्री राम की शरण मिल जाये उसे जन्म और मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जो अपने शत्रु को त्याग कर हमारे पास आये उसे मित्र का दर्जा देना चाहिए

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
दुष्टों के संगीति से बेहतर घोर नर्क में रहना है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
सागर में समस्त तीर्थों के जल का समागम है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
प्रभु श्री राम के शरण में आने का फल अमोघ है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
शत्रु को कभी निर्बल नहीं समझना चाहिए
शत्रु को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए
शत्रु को कभी कम नहीं आंकना चाहिए

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
भगवान द्वारा दिये गए शक्तियों का दुरुपयोग कभी मत करो

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जो शरण में आया है उसे आश्रय दो

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
यदि शत्रु भी शरण में आये और दया की याचना करे तो उसे भी निराश नहीं करना चाहिए

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जिस राजा के चाटुकार मंत्री हों उसका नाश शीघ्र होता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जो सत्य और धर्म पर स्थिर रहे तो मनुष्य अवस्य विजयी होता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
अनावश्यक बल प्रयोग हमेशा नुकसान पहुंचाता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जब एक छोटी सी भूल सुधार के होने वाले विनाश को रोका जा सकता है तो होने वाले विनाश को जानकर क्या फायदा

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
प्राणी भी नाशवान है उसी प्रकार सुख भी नाशवान है
और जो मनुष्य सुखों की मोह में अपने कर्तव्य को ठुकरा दे वो मूर्ख है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
दूत का काम संदेश देना है परामर्श देना नहीं

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
शत्रु के बैरी को मित्र बनाकर भेद पता लगाना ही चतुराई है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
धनुष्य धारण करना का ये अर्थ नहीं कि बाण उठाया और दे दिया धमकी

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
मनुष्य के पास युक्ति सिर्फ कर्म करने की है
फल तो ईश्वर के हाँथ में है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
किसी को संधि का मौका दिए बिना उसके खिलाफ अस्त्र उठा लेना मूर्खता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
भिखारियों के भांती रहते रहते हर किसी से भीख मांगने की आदत पड़ जाती है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
राम की विनम्रता को उनकी असमर्थता कभी मत समझना

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
जैसा केला काटने पर ही फल देता है
उसी प्रकार नीच दंड देने पर ही झुकता है

#जय_हनुमान
#जय_श्रीराम
#रामायण
#Ramayan
You can follow @seekerchandan.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: