Last few days, I have been reliving #90s and early 2000s Bollywood songs... The songs of my growing-up time, school-college time, the songs during my first infatuations. Even now, I find them so soothing, so pleasantly romantic. Would update this thread with the songs that I love
If you ask any #90skids to name the most romantic song ever, I bet, this one would get the highest number of votes.
#PehlaNasha

closely followed by this one... #DilHaiKeMantaNahin
But, my vote goes to this one. Must have listened to this 1000 times in college.
मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो , कहो न कहो मुझको सब कुछ पता है
#UnrealExpectations 😉
Has #AishwaryaRai looked more beautiful than this in any other song?
मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम
I was in Class 7th then and used to watch movies occasionally renting out Video Cassettes. Had watched this song rewinding 20 times in one day.
मेरा दिल भी कितना पागल है
Let's start the day with another Kumar Sanu and Asha Bhonsle hit from the 90s #ThrowBack90s
चेहरा क्या देखते हो
#ThrowBack90s continues with this song by S P Balasubramaniam & Chitra
साथिया तूने क्या किया
#ThrowBack90s
ऐ काश के हम होश में अब आने न पायें
Kumar Sanu continues to be the king of #ThrowBack90s
संभाला है मैंने बहोत अपने दिल को
#ThrowBack90s Sonu Niigam and Alka Yagnik
हमे जब से मोहब्बत हो गयी है
#ThrowBack90s Anticipation of romance is sometimes better than the romance itself :)
मेरा चाँद मुझे आया है नज़र
#ThrowBack90s
ऐसा लगता है, जो ना हुआ होने को है।
ऐसा लगता है, अब दिल मेरा खोने को है।
वर्ना, दिल क्यों धड़कता ?
सांसें क्यों रूकती ?
नींदें मेरी क्यों उड़ जाती ?
#ThrowBack90s
होशवालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज़ है ?
इश्क कीजिये फिर समझिये, ज़िन्दगी क्या चीज़ है
#ThrowBack90s
मेरी दुनिया है तुझ में कहीं।
तेरे बिन मैं क्या? कुछ भी नहीं।
#ThrowBack90s
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके चुपके
सबको हो रही है, खबर चुपके चुपके
#ThrowBack90s
हम यहाँ, तुम यहाँ, दिल जवां
वो समा लेकिन कहाँ, शुरू शुरू के प्यार का
फिर से चलो, चुराये दिल यार का
#ThrowBack90s
मदहोश दिल की धड़कन चुप सी ये तन्हाई
छुप गया चाँद क्यों क्या तेरी ज़ुल्फ़ लहराई
#ThrowBack90s
This rather-little-heard song was one of my absolute favourite then.
छोडो भी यह गुस्सा जो हुआ सो हुआ
ख़तम करो यह किस्सा जो हुआ सो हुआ
कुछ खता है तेरी कुछ खता है मेरी
बराबर का है हिस्सा जो हुआ सो हुआ जो हुआ सो हुआ
#ThrowBack90s (or early 2000s)
अगर तुम ये दिल मांग लेते, जानेमन हम तुम्हे जान देते
तुम्हे कैसे हम भूल जाते, मर के भी तुम हमें याद आते
प्यार के लिए, चार पल कम नहीं थे
कभी तुम नहीं थे, कभी हम नहीं थे
#ThrowBack90s
The quintessential song starting with 'N' during Antakshari.
नज़र के सामने जिगर के पास
कोई रहता है वो हो तुम....
#ThrowBack90s
As I listened to this song after many years, I realize that I remember every word of it.
इन साँसों का देखो तुम पागलपन के, आए नहीं इन्हें चैन
मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी, अपने बिछा दूं ये नैन
तू ही रे
#ThrowBack90s
वादा रहा सनम
होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट न सकेगा फ़साना
#ThrowBack90s
किसका चेहरा अब मैं देखूँ तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
#ThrowBack90s
I had forgotten about this song, as it popped up as an auto suggestion, I feel so thankful.
कितनी हसरत है हमें, तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि तुम्हें, ज़िन्दगी में लाने कि
मैं दिल कि बात भला कैसे कहूं , कैसे कहूं ?
#ThrowBack90s
दिल से मेरे दूर न जाना
तुम मेरी जिंदगी, तुम मेरी हो ख़ुशी
#ThrowBack90s
देखो छोड के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते, वापस मेरे दिल को आते हैं
प्रेयसी....
नहीं सामने ये अलग बात है
मेरे पास है.. तू ..मेरे पास है
मेरे साथ है
#ThrowBack90s
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
जीते नहीं तुम पर मरते हैं
आज हमें मालुम हुआ
#ThrowBack90s
Though I have put 'Aye Kash ke hum' already in this thread, this song has to be a more popular than that one from that movie.
अंदाज दिखलाती शो शो तरहा के
जलवे लुटती हुए
आती होगी मौसम के साथ
गुलशन खिलति हुयी
आ भी जा
दीवाना दिल दीवाना......
You can follow @WastedWeirdo.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: