#thread

There are many mysterious things in thing in this world.

#Padmanabhaswamy temple is one of them. I am writing this thread in hindi as per the request of many people.

पद्मनाभस्वामी मंदिर जो कि केरल में स्थित है। इस मंदिर में 6 तहखाने मौजूद हैं।
@LostTemple7
उन तहख़ानो को खोलने की पहली कोशिश 1908 में की गयी थी। कहा जाता है कि जब मंदिर के पहले तहख़ाने को खोलने की कोशिश की जा रही थी, तब वहाँ ढेर सारे कोबरा निकल आये। और इस कारण द्वार खोला नहीं जा सका।
उसके बाद 1931 में दूसरी बार खोलने की कोशिश की गयी ।
‘मिश्र हज’ ने साल 1931 में एक किताब लिखी थी, जिसका नाम था ‘Guide To Travancore’ इसमें बताया गया था, कि जब पद्मनाभस्वामी मंदिर के कोबरा वाले तहखाने को खोलने की कोशिश की गई, तब उसमें से कई जहरीले सांप निकल कर बाहर आए। और सब को उसे छोड़कर भागना पड़ा। और उन सब लोगों ने अगले कई
सालों तक यह दावा किया कि उन सांपों ने उनका हर जगह पीछा किया, इसके अलावा और भी कई किताबों में इस तहखाने के बारे में जिक्र किया गया है।
मंदिर में बेशुमार ख़ज़ाना है, ऐसे कई क़िस्से और दावे सामने आए ।
आख़िरकार एक ex IB चीफ़ के एक याचिका पर SC ने 2011 में इसे खोलने की मंज़ूरी दे दी
मंदिर के तहखाने को खोलने के लिए एक टीम बनाई गई। और उन लोगों ने इसमें पूरे 6 तहखाने ढूंढ निकाले। और इनको नाम दिया गया A,B,C,D,E,F और कुछ समय बाद 2 और तहखाने ढूंढ लिया गए, जिसे G और H नाम दिया । इसमें से B तहखाने को छोड़कर बाकी सारे तहखाने खोले गए, और उसमें सोने की मूर्तियां, गहने,
कई कीमती चीजें मिली। जिनकी कुल कीमत तीन लाख करोड़ थी। इस क़ीमत में इसकी प्राचीनता(antique) को शामिल नहीं किया गया, अगर उसे शामिल कर ले तो यह क़ीमत दस गुणी हो जाएगी ।

लेकिन B तहखाना जिस के दरवाजे पर कोबरा बना हुआ था, उसे नहीं खोला जा सका।
अब इसे ले के कई कहानियाँ है। अगर the hindu की रिपोर्ट की माने तो जब उस तहखाने का लोहे का दरवाजा खोला गया तो, उसके अंदर एक लकड़ी का दरवाजा निकला। जब उस लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो, उसके अंदर एक और लोहे का भारी दरवाजा था। और उसे खोलने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसा लग रहा था
जैसे उस दरवाजे को लगाया ही ऐसे गया हो कि, कोई उसे दोबारा खोल ही ना सके।
अगर official report की माने तो ये कहा गया है की B तहख़ाना (door 6) बाक़ी के तहखानो को सुरक्षित रखने के लिए निर्मित किया गया था। और इस दरवाजे को खोलने से पूरा मंदिर टूट सकता है।
पर ये भी सच है की मंदिर के भक्तों ने छठा दरवाज़ा ना खोलने की याचिका दी थी, उनके हिसाब से उन्होंने एक ritual किया था, जिसका नाम ‘प्रश्नम’ था। इस ritual में सीधा भगवान से पूछा जाता है कि यह कार्य किया जाए या नहीं।

वहां साधुओं से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, इस दरवाज़े पर
नाग बंधम’ लगाया गया है। यानी इसे शक्तिशाली मंत्रों से बंद किया गया है। और इस दरवाजे को सिद्ध पुरुष ही खोल सकते हैं, जो इन मंत्रों की जानकारी रखते हो। अगर इसे ऐसे ही खोलने की कोशिश की गई तो ऐसा संभव नहीं है। हर दरवाजा खोलने पर उसके अंदर एक और दरवाजा निकलते जाएगी, और इसे कभी खोला
नहीं जा सकेगा।

वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इसमे प्राचीन विज्ञान की कोई कड़ी हो सकती है। इसलिए इस में जहरीली गैस भी भरी हो सकती है, और यह जानलेवा भी हो सकती है।
You can follow @hathyogi31.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: