सृष्टि की उत्पत्ति जिस नाद के साथ हुई
उस मूल ध्वनि का प्रतीक ॐ,नादव्रह्म है
हमारे ऋषियों नें सूक्ष्मता से
मुख से निकलने वाली वाणी का निरीक्षण किया
क- ज्ञ तक वर्ण किस अंग की सहायता से निकलते हैं,इस विश्लेषण से प्राचीन भाषा संस्कृत बनी
और सूक्ष्म विश्लेषण किया तो संगीत शास्त्र बना। https://twitter.com/meenakshisharan/status/1125293635346374657
संस्कृत= श्वासों का कृत
अन्य भाषाएँ जब जन्म ले रहीं थीं तब हमारे यहाँ संस्कृत में महान ग्रंथ रचे जा रहे थे
विश्व की ९५% भाषाएं संस्कृत से प्रभावित हैं और हिंदी विश्व में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है
आइये,एकजुट होकर अपनी मातृभाषा,अपनी संस्कृति को जीवित रखने का प्रण लें।
आज ही से सही शब्दों का उपयोग कीजिए:
अक़्ल- बुद्धि
अकसर- अधिकतर
अख़बार- समाचारपत्र
अगर- यदि, तथापि
अजनबी- आंगतुक, अपरिचित
अजीब- आश्चर्यजनक,अद्भुत,निराला
अज़ीज़- प्रिय
अज़ीम-महान,श्रेष्ठ
अदा-ऋण चुकाना
अदालत- न्यायालय
अन्जाम-अन्त,परिणाम
अन्दाज़ा-अनुमान
अन्दर-भीतर
अफ़स़ना-कहानी,कथा
अफ़सोस-पछतावा
अब-वर्तमान
अमानत-धरोहर
अरमान-इच्छा,लालसा
अल्फ़ाज़-शब्द
अलीम-बुद्धिमान,विद्वान
अव्वल-प्रथम,सर्वश्रेष्ठ
अश्क-आँसू
अस्ल-मूल
अस्ली-मौलिक,मूल,वास्तविक
असर-लक्षण,प्रभाव
अत्र-सुगन्धि
आईना-दर्पण
आक़िल-बुद्धिमान
आख़िर-अन्त,अन्तिम
आग-अग्नि
आँच-ताप
आंचल-पल्ला
आज़ाद-स्वतन्त्र,
आदत-लत,स्वभाव,प्रवृति
आदमी-व्यक्ति
आंधी-अंधड,चक्रवात,बवंडर
आफ़ताब-सूर्य
आफ़त-विपत्ति,संकट
आब-पानी
आबरू-आन,मर्यादा
आबाद-बसा हुआ,सम्पन्न
आम-साधारण,सामन्य
आरज़ू-इच्छा,लालसा
आराम-विश्राम
आलिम- विद्वान,बुद्धिमान
आली-उच्च,भव्य
आवाज़-ध्वनि,पुकार
आशिक़-प्रेमी
आशियाना-घर
आस-उम्मीद,भरोसा
समस्त भाषाओं की जननी,अपनी मातृभाषा पर गर्व कीजिए
आसमान-आकाश
आसरा-शरण
आसान-सरल,सुगम
आहिस्ता-धीमे
इक़रार-स्वीकृति
इख्त़ियार-अधिकार
इज़्ज़त-मान,सम्मान
इज़्हार-प्रकटीकरण,प्रकट करना
इजाज़त-अनुमति,स्वीकृति
इतराज़/एतराज़-विरोध
इत्तिफ़ाक़-संयोग
इन्कार-अस्वीकार https://twitter.com/meenakshisharan/status/1125293635346374657?s=21
इन्क़िलाब-क्रान्ति
इन्तज़ार-प्रतीक्षा
इन्तिक़ाम- प्रतिशोध
इन्तिज़ाम-व्यवस्था,प्रबन्ध
इन्सान-मानव,मनुष्य
इन्सानियत-मानवता
इनाम-पुरस्कार,भेंट
इब्तिदा-आरम्भ
इबादत-प्रार्थना,उपासना
इबारत-भाषा शैली
इमान-धर्म, अंत:करण
इम्तिहान-परीक्षा
इमारत-भवन
इल्म=ज्ञान
इलाक़ा-क्षेत्र
इश्क़-प्रेम
इलाज-उपचार,चिकित्सा
इलान/एलान-मुनादी,घोषणा
इश्तिहार-विज्ञापन
इश्फ़ाक़-दया,अनुकम्पा
इशारा-इंगित,संकेत
इस्तिफ़ा-पदत्याग
इस्बात= प्रमाण, साक्ष्य, सबूत
इस्तिमाल-बरतना,बर्ताव
उजाड़-बंजर,निर्ज
उम्मीद-आशा
उम्र-आयु
उबाल-खौल
उस्ताद-अध्यापक,गुरु
एहसास-भावना,मनोभाव
एहसान-उपकार,अनुग्रह
औरत-स्त्री,पत्नी
औलाद- सन्तान
कागज़-पन्ना
किताब- पुस्तक
किनारा-तट,सीमा
क़ाईदा (क़ायदा)= रीति,नियम
क़त्ल-हत्या,वध
क़ातिल-हत्यारा,गुप्तघातक
क़द-आकार,ऊंचाई
क़द्र-मूल्य,आदर
क़दम-चाल,पदचाप
क़ुदरत-सृष्टि,प्रकृति
क़ैद-बन्दी होना, स्नियंत्रण
क़ैदी- बन्दी
क़ानून-नियम,विधान
क़ाबू-वश,पकड़
You can follow @meenakshisharan.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: