निर्भया को इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी था। इंडिया गेट से लेकर साउथ ब्लॉक -नॉर्थ ब्लॉक तक नारेबाजी करते लोगों का हुजूम था। गृह मंत्री से जवाब देने की मांग हो रही थी। मैं वहां प्रदर्शन कवर करने गई थी। एक पुलिस अधिकारी आए और बोला कि 5-6 लोग चलो, जो गृहमंत्री से बात करेंगे...
मैं उस वक्त एकदम सामने थी तो पांच कॉलेज की छात्राओं के साथ मैं भी पुलिस अधिकारी के साथ चली गई। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलवाया गया। उनके सामने 10 मिनट तक सभी छात्राओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया। गृह मंत्री ने वह सुना और कहा...
गृह मंत्री ने कहा - मेरी भी तीन बेटियां हैं और मैं आपका गुस्सा और दर्द समझ सकता हूं। इंसाफ जरूर मिलेगा और हमें सबकी सुरक्षा की चिंता है। उसके बाद हम वापस आ गए। प्रदर्शन जारी रहा। लेकिन गृह मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात तो की। इंसाफ होने का भरोसा दिलाया।
पर आज.... #Hathras
पर आज.... #Hathras
Read on Twitter