धर्म और मेरा बचपन:-
मेरे जीवन की कुछ सत्य घटनाएं
गिन तो नही सकता लेकिन मेरे बचपन में
कुछ यादगार दोस्त ज़रूर रहे हैं
शोएब शीलू दो भाई
मुसलमान थे
बचपन से दोस्ती थी
उनके साथ रोज़ खेलना और उनके घर खाना भी खाना
क्या मेरा धर्म भ्रष्ट हुआ?
मेरे जीवन की कुछ सत्य घटनाएं
गिन तो नही सकता लेकिन मेरे बचपन में
कुछ यादगार दोस्त ज़रूर रहे हैं
शोएब शीलू दो भाई
मुसलमान थे
बचपन से दोस्ती थी
उनके साथ रोज़ खेलना और उनके घर खाना भी खाना
क्या मेरा धर्म भ्रष्ट हुआ?
उन्होंने कभी भी मेरे धर्म के खिलाफ कोई गलत शब्द नही कहे?
न कभी धर्म परिवर्तन के लिए बोला ना धर्मवाद सिखाया
मिलकर होली दीवाली सब बनाया करते थे
अब तक मुझे नही पता था के धार्मिक लड़ाई झगड़े भी कोई चीज़ होती है?
न कभी धर्म परिवर्तन के लिए बोला ना धर्मवाद सिखाया
मिलकर होली दीवाली सब बनाया करते थे
अब तक मुझे नही पता था के धार्मिक लड़ाई झगड़े भी कोई चीज़ होती है?
दूसरा दोस्त सबसे अज़ीज़ तंबीर सिंह सिख था
हस्ते भी थे खेलते भी थे
सबसे अज़ीज़ मित्र था
हिन्दू सिख कभी किआ नही
गुरुपर्व दीवाली पर गिफ़्ट भी दिया करते थे । कट्टरवाद दिल मे कभी आया नही एक दूसरे को परिवार का अपना समझते थे मैं कैसे मान लू सिख बुरे है?
इंसानियत का धर्म है सिखी
हस्ते भी थे खेलते भी थे
सबसे अज़ीज़ मित्र था
हिन्दू सिख कभी किआ नही
गुरुपर्व दीवाली पर गिफ़्ट भी दिया करते थे । कट्टरवाद दिल मे कभी आया नही एक दूसरे को परिवार का अपना समझते थे मैं कैसे मान लू सिख बुरे है?
इंसानियत का धर्म है सिखी
गौरव अग्रवाल बनिया ज़रूर था दिल का प्यार था। मेरे साथ हमेशा देता था बड़ा भाई बन कर रहता था उसने भी कभी धार्मिक लड़ाई नही लड़ी हिन्दू होकर भी कट्टर नही था? क्या इस से हमारा धर्म भृष्ट हुआ?
हिन्दू धर्म ने सर्व धर्मो का आदर सिखाया है
हिन्दू धर्म ने सर्व धर्मो का आदर सिखाया है
स्कूल में म्यूजिक क्लास होती थी नदीम सर तबला हारमोनियम सिखाया करते थे
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
वनदे मातरम
जन गण मन
सब उन्होंने सीखाया
मैं कैसे मान लूं के मुसलमान बुरा है?
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
वनदे मातरम
जन गण मन
सब उन्होंने सीखाया
मैं कैसे मान लूं के मुसलमान बुरा है?
फिर आते
आशीष सर
जिन्होंने पियानो बजाना सीखाया
वो रोज़ सुबह असेंबली में
कैथोलिक प्रेयर सिखाया करते थे
क्रिसमस कैरल सीखाते थे
क्या इस से मेरा धर्म भ्रष्ट हुआ?
आशीष सर
जिन्होंने पियानो बजाना सीखाया
वो रोज़ सुबह असेंबली में
कैथोलिक प्रेयर सिखाया करते थे
क्रिसमस कैरल सीखाते थे
क्या इस से मेरा धर्म भ्रष्ट हुआ?
कॉलेज में आया तो सिखों का कॉलेज था
उसमे किसी धर्म जाती के लोगो को आने की कोई पाबंदी नही थी
हर किसी से प्रेम सीखा इस कॉलेज में
कभी धर्म जातिवाद सुना तक नही था
उसमे किसी धर्म जाती के लोगो को आने की कोई पाबंदी नही थी
हर किसी से प्रेम सीखा इस कॉलेज में
कभी धर्म जातिवाद सुना तक नही था
अध्यापक असद अहमद जी हां सिख कॉलेज में मुसलमान अध्यापक जिन्होंने इस्लाम नही सीखो का और हिंदुओं का गौरव शाली इतिहास पढ़ाया उन्होंने कभी हमे हिन्दू मुसलमान करने को नही कहा सबको अपना शिष्य ही समझा आज भी दीवाली होली पर वो हमें शुभकामनाएं भेजते हैं
मैं कैसे मान लू कोई धर्म बुरा है?
मैं कैसे मान लू कोई धर्म बुरा है?
लेकिन 2014 के बाद से बस यही सब सुन रहा हु वो दूसरे धर्म का है
तुम इस जाती के हो
ये सब क्यों कैसे हुआ ये आप लोग सोचे समझे क्योंकि इस धर्म जातिपाति के गठबंधन से मैं निजात चाहता हु इंसानियत मेरा धर्म है मैं उसमे रहना चाहता हूं
जय हिंद
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🇮🇳" title="Flag of India" aria-label="Emoji: Flag of India">
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🇮🇳" title="Flag of India" aria-label="Emoji: Flag of India">
तुम इस जाती के हो
ये सब क्यों कैसे हुआ ये आप लोग सोचे समझे क्योंकि इस धर्म जातिपाति के गठबंधन से मैं निजात चाहता हु इंसानियत मेरा धर्म है मैं उसमे रहना चाहता हूं
जय हिंद
Read on Twitter